दुल्लाखेड़ी शामली उत्तरप्रदेश में हुआ राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का भव्य अनावरण ।
दुल्लाखेड़ी । भारत में पिछले चार पांच सालों में इतिहास के वीरों को अपना साबित करने की होड़ सी मची हुई है। सबसे अधिक राजपूतों के वीरों को अन्य जातियां अपना बनाने में सबसे आगे हे। इसी क्रम में पहले मिहिरभोज प्रतिहार जी का नाम था, तो वर्तमान में राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान को एक …